January 26, 2026

प्रयागराज में एके इंफ्रा ड्रीम कंपनी के खिलाफ शिकायत

0

प्रयागराज में एके इंफ्रा ड्रीम कंपनी के खिलाफ शिकायत

डा०सुरेन्द्र चौधरी (सभापति) संसदीय विधान परिषद ने भी मामले को मुख्यमंत्री से जांच की मांग की है.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के काशी क्षेत्र में भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री सुनील पटेल ने एके इंफ्रा ड्रीम कंपनी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि यह कंपनी योगी सरकार के भू-माफिया विरोधी अभियान को चुनौती दे रही है और किसानों का उत्पीड़न कर रही है।

*आरोपों की विस्तृत जानकारी*

भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री सुनील पटेल का आरोप है कि एके इंफ्रा ड्रीम कंपनी कृषि भूमि को विकसित करने के नाम पर अधिग्रहित करती है और फिर उसे अवैध रूप से प्लॉटिंग कर बेच रही है। यह कंपनी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रही है और सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रही है।

*किसानों का उत्पीड़न*

भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री सुनील पटेल का आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा किसानों को धमकी दी जा रही है कि यदि वे अपनी जमीन नहीं बेचते हैं तो उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवाकर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। यह स्थिति अत्यंत भयावह है और किसानों के मौलिक अधिकारों का हनन है।

*उच्च स्तरीय जांच की मांग*

भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री सुनील पटेल ने डा०सुरेन्द्र चौधरी (सभापति) संसदीय अध्ययन समिति
विधान परिषद उ०प्र० से भी शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की भी अपील की है।

वही डा०सुरेन्द्र चौधरी (सभापति) संसदीय अध्ययन समिति
विधान परिषद उ०प्र० मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार को शिकायत पत्र लिखकर योगी सरकार से मांग की है कि सरकार में भू-माफिया विरोधी अभियान को चुनौती, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना, किसानों का उत्पीड़न और बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व की हानि अतिशीघ्र उच्च स्तरीय जाँच एवं कठोर कार्यवाही कराने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे