किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी KGMU में 8 सेंटीमीटर लंबी कील बच्ची के दिमाग में घुसी, डॉक्टरों ने बचाई जान एक मासूम बच्ची की जान बचाई
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी KGMU में 8 सेंटीमीटर लंबी कील बच्ची के दिमाग में घुसी, डॉक्टरों ने बचाई जान एक मासूम बच्ची की जान बचाई
KGMC की एक अत्यंत सराहनीय और दिल छू लेने वाली खबर है। पेशेवर सर्जनों और मेडिकल टीम की मेहनत और समर्पण ने एक मासूम बच्ची की जान बचाई। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की एक टीम ने चिकित्सा क्षेत्र में एक चमत्कारी सफलता हासिल की है। बलरामपुर की एक मासूम बच्ची के सिर में गर्दन के रास्ते घुसी 8 सेंटीमीटर लंबी कील को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया । बताया जा रहा है कि बच्ची को पहले बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन उसकी स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल KGMU रेफर किया गया। यहां विशेषज्ञों की सर्जरी टीम ने लगभग 10 घंटे लंबी जटिल सर्जरी के बाद कील को सुरक्षित तरीके से निकाल दिया। अगर कील समय रहते नहीं निकाली जाती, तो बच्ची ब्रेन डेड हो सकती थी। ऑपरेशन के बाद अब बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह स्वस्थ रूप से रिकवर कर रही है।इस अभूतपूर्व ऑपरेशन के लिए KGMU की सर्जरी टीम को पूरे देश से सराहना मिल रही है। यह घटना न केवल डॉक्टरों के कौशल का प्रमाण है, बल्कि देश की चिकित्सा व्यवस्था पर भी विश्वास को और मजबूत करती है.