July 31, 2025

उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, सूबेदारगंज, प्रयागराज में वित्तीय धोखाधड़ी एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर कार्यशाला आयोजित

0

उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, सूबेदारगंज, प्रयागराज में वित्तीय धोखाधड़ी एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर कार्यशाला आयोजित

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, प्रयागराज के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, हिमांशु बडोनी के निर्देशन, उप महाप्रबंधक/सामान्य, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, रजत पुरवार के मार्गदर्शन, संतोष बाजपेयी, कार्य अध्ययन अधिकारी, प्रयागराज के नेतृत्व में कर्मचारियों को वित्तीय धोखाधड़ी एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर कर्मचारियों को जानकारी देने के लिए मुख्यालय, उत्तर मध्य रेलवे में कार्यशाला का आयोजन किया गया |
उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, हिमांशु बडोनी एवं उप महाप्रबंधक/सामान्य, रजत पुरवार को कार्यशाला के व्याख्यात क्षितिज सिंह, की रिलेशनशिप हेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड द्वारा प्लान्टर प्रदान कर किया गया | कार्यशाला में प्रयागराज, झाँसी एवं आगरा मंडल के साथ-साथ मुख्यालय एवं वर्कशॉप के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया |
कार्यशाला के व्याख्याता क्षितिज सिंह, की रिलेशनशिप हेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एवं उनकी टीम के सदस्य कृतिका खत्री तथा सुनील पाण्डेय ने कर्मचारियों को आम जन के आधार कार्ड, पैन कार्ड या बैंक खाता विवरण, नकली ईमेल या संदेश व्यक्ति बंधक का गलत उपयोग कर वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले प्रकरण तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया | इसके आपका अलावा वित्तीय साक्षरता के बारे में कर्मचारियों को जानकारी दी गई |
कार्यक्रम का समापन कार्य अध्ययन अधिकारी, संतोष बाजपेई द्वारा कार्यशाला के व्याख्याता तथा उनकी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया | उक्त कार्यशाला मुख्य कार्यअध्ययन निरीक्षकों, चन्द्र प्रकाश राय, पुष्पेन्द्र सिंह एवं शशिप्रभा वर्मा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक तथा कार्यअध्ययन निरीक्षक, मिथिलेश कुमार के कुशल प्रबंधन में संपन्न हुआ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे