कलिंगा के साइड पर इस तरह असुरक्षित ढंग से निकाली जा रही ओ बी, एनसीएल ओबी के कलिंगा कॉमर्शियल कंपनी के अधिकारीयो पर धोखाधड़ी का केस दर्ज,जांच में जुटी पुलिस
सोनभद्र -खड़िया कोल खदान में कार्यदायी संस्था कलिंगा कॉमर्शियल कंपनी के कथित अधिकारीयो पर संविदा पर नौकरी देने के नाम पर दो लाख रुपये धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया हैं।शक्तिनगर थाना क्षेत्र नीमियाटाड़ बस्ती निवासी कल्याण सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने थाने पर लिखीत शिकायत देकर आरोप लगाया कि खड़िया कोल खदान में मिट्टी निकालने का कार्य करने आई कार्यदायी संस्था कलिंगा कॉमर्शियल कंपनी के कथित अधिकारियों ने संविदा की नौकरी देने का झांसा देकर पीड़ित से दो लाख रुपये नगदी ठगी कर लिए।रुपये मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।पीड़ित ने पुलिस से रुपए वापस दिलवाने की मांग की हैं।शक्तिनगर थाना अध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह ने बताया पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 173बीएनएस के तहत विवेक मिश्रा सहित एक अन्य अज्ञात के खिलाफ 316(2),318(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
असुरक्षित कार्य के साथ दो लाख दो नौकरी लो का ऑडियो वायरल ने पकड़ा तुल
वायरल ऑडियों को लेकर स्थानीय लोग व विस्थापितों में भारी रोष है।इस मामले को लेकर सोनाचल संघर्ष वाहिनी अधिवक्ता रोशन लाल यादव ने कहा वहां काम करने वाले मजदूर डरे व सहमे हुए है उनसे असुरक्षित गाड़ी चलवाई जा रही है जो कभी भी बड़ी हादसा होने का इंतजार कर रही है।उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से ली है।और मामले को लेकर डीएम सीएमडी से लेकर सीएम व सीबीआई में शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच कराने की तैयारी में लगे हुए है। उन्होंने कहा लेनदेन वाला खेल कोई नया नहीं है। खडिय़ा परियोजना में कुछ माह पूर्व ही कार्य शुरू की ओबी कंपनी कलिंगा कामर्शियल कारपोरेशन लिमिटेड में भी कर्मियों की भर्ती को लेकर इसी प्रकार के खेल चलने के आरोप सामने लगातार आये हैं। ताजा मामला ये है कि यहां भर्ती में लेनदेन के खेल को लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कलिंगा के ही अधिकारी की संलिप्तता की बात सामने आ रही है और ओबी कंपनी के उक्त अधिकारी नाम की पुष्टि सूत्र कर रहे हैं। जिससे इस ओबी कंपनी में कर्मियों की पूरी भर्ती प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में आ रही है। साथ ही इससे कलिंगा के जिम्मेदार एनसीएल की छवि को भी प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं।
.