घर घर- जाकर सूखा कूडा गिला कूडा कैसे रखे स्वच्छता के प्रति जागरुक करते दुकानजी
प्रयागराज नगर निगम के सृष्टी बेस्ट मैनेजमेंट के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर दुकानजी घर घर गली गली जाकर लोगो को सूखा कचरा, गिला कचरा, घरेलू हानिकारक कचरा अलग-अगल कैसे रखे स्वच्छता परिधान पहनकर जागरूक करते हुए लोगो को बता रहे मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी आप अपने घर,रेस्टोरेन्ट, ढाबा,होटल मे तिन डस्टवीन रखे हरे डस्टवीन मे गीला कचरा जैसे फूल और पत्ते,सडे गले फल सब्जी,फलो सब्जीयो के छिलके, नीला डस्टवीन मे गत्ता व मिठाई के डिब्बे, प्लास्टिक डिब्बे व बोतल,प्लास्टिक के थैले, प्लास्टिक पैकिग और डस्टवीन मे हानिकारक कचरा जैसे दवाईयो के रैपर, सीरफ की शीशी, ईन्जेक्शन निडिल, मास्क, ग्लब्स, और सेन्टरीपेड ईससे नगर साफ सुथरा रहेगा,मलेरिया, डेगू, जैसी बिमारियो से राहत मिलेगी, आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा बदबू नही आयेगी,भूमिगत जल प्रदूषित नही होगा, सडको पर कचरा न डाले और दूसरे को डालने से रोके, कूडे को अलग अलग करके देना हमारा कर्तव्य बनता है नगर निगम सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट हर तरह से आपके शहर गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिये आप सबका सहयोग मागती है