युवक युवती को मिल रही धमकी, युवती ने लगाई पुलिस से गुहार
कहते है प्यार करने वालो के पीछे जमाना पड़ जाता है, गैर तो फिर भी मान जाते है लेकिन जो अपने होते है वो जान के दुश्मन बन जाते है, यही कहानी कुछ इन युवक युवती की भी है, दोनों बालिग है दोनों ने शादी भी कर लिया लेकिन युवती के घरवालों ने इनका जीना मुश्किल कर दिया है,
इसी को लेकर युवती ने सोशल मीडिया के जरिये शासन प्रशासन से गुहार लगाई है, युवती का कहना है कि हम लोगो ने शादी कर लिया है और हम बालिग है लेकिन मेरे घर वाले हमे और मेरे ससुराल वालों पर दबाव बना रहे है परेशान कर रहे है, युवती ने आगे कहाकि मैं पुलिस प्रशासन से सहायता मांग रही हु और कहना चाहती हु की हमे और मेरे ससुराल वालों को परेशान न किया जाए।