विप्र समाज ने मनाई परशुराम जयन्ती
*प्रयागराज सेवा समिति गार्डेन में भगवान परशुराम जयन्ती व गोष्ठी धूम धाम से मनाई गयी। प्रोफेसर जी सी त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा ब्राहम्मण समाज को जुट होने की आवश्यक्ता है अंपनी संस्कृति व संस्कारो का पुनः निर्माण की जिम्मेदारी विप्र समाज को लेनी होगी। भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया।* कार्यक्रम सयोजक रघुनाथ द्विवेदी ने कहा हम लोगों के अराध्य देवता भगवान परशुराम ने समाज हित उत्थान में कार्य किया । जहां एक ओर अन्य जाति बिरादरी को एक जुट कर रहे लेकिन ब्राहम्मण समाज छिन्न भिन है ब्राहम्ज समाज को एक जुट होकर समाज उत्थान को आगे होना होगा संचालन डाo प्रमोद शुक्ला ने किया । शहर के वरिष्ठ बुद्धजीवी आनिल मिश्रा उदय शुक्ला रवि शंकर द्विवेदी कृतग नारायण तिवारी अरुण कु मिश्रा विवेक शुक्ला श्रीमती अनीता शुक्ला श्रीमती स्नेहा ने अपने विचार रखे ।