इलाहाबाद हाइकोर्ट व जिलाधिकारी परिसर में आंतकवादी घटना मे मारे गये पर्यटको को दो मिनट मौन रख दी श्रृद्धान्जिलि
इलाहाबाद हाइकोर्ट व जिलाधिकारी परिसर में आंतकवादी घटना मे मारे गये पर्यटको को दो मिनट मौन रख दी श्रृद्धान्जिलि
प्रयागराज इलाहाबाद हाई कोर्ट श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव रजिस्टर प्रोटोकॉल जिलाधिकारी नियंत्रक सिविल डिफेंस के आदेश पर माननीय उच्च न्यायालय परिसर प्रयागराज तथा जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पहलगाम कश्मीर में आतंकी घटना में मारे गए पर्यटकों की स्मृति में प्रातः 10. 29 बजे एक मिनट सायरन बजाकर 2 मिनट का मौन धारण कर मृतको को श्रद्धांजलि दी गई पुनः 10.32 बजे सायरन ध्वनित कर श्रद्धांजलि की सभा समापन किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में श्री सत्यम मिश्रा अपर जिलाधिकारी (नगर ) श्री अजय शंकर श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी स्टाफ ऑफिसर सिविल डिफेंस नागेंद्र अस्थान भारत भूषण वाषणेय एवं कलेक्ट्रेट के समस्त कार्मिक मौजूद रहे ।
माननीय उच्च न्यायालय परिसर में कोर्ट अफस श्री शशांक श्रीवास्तव विधि अधिकारी डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेन्स नीरज मिश्रा वरिष्ठ एडीसी श्री राकेश कुमार तिवारी डिविजनल वार्डेन महेंद्र सक्सेना एल के अहेरवार मनोज सिंह आशीष बाजपेई अजितेंद्र कुमार चिरौंजी लाल श्रीवास्तव रोहित केसरवानी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने में प्रतिभा किया गया ।