July 3, 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने बचपन डे केयर सेण्टर का किया निरीक्षण

0

मुख्य विकास अधिकारी ने बचपन डे केयर सेण्टर का किया निरीक्षण

सेंटर में उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को कापी, किताब-पेसिंल, बाक्स, गिफ्ट व फल वितरित किया

मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार ने सोमवार को बचपन डे केयर सेण्टर का निरीक्षण किया। सेण्टर पर कुल 62 दिव्यांग बच्चे पंजीकृत है। निरीक्षण के समय श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित व मानसिक मंदित बच्चों को विशेष शिक्षक पढ़ा रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी ने कक्षावार बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण व सेण्टर पर उपलब्ध निःशुल्क सुविधाओ वाहन आवागमन मध्यांह भोजन आदि के बारे मे जानकारी प्राप्त की। मध्यांह भोजन में आज पोहा व फल दिया गया था। श्रवण बाधित बच्चों ने संकेत भाषा में अंग्रेजी वर्णमाला का प्रदर्शन किया। काक्लियर इम्प्लांट सर्जरी से लाभांवित श्रवण दिव्यांग बच्चो ने अपना नाम बोलकर बताया व नमस्ते बोलकर अभिवादन किया। दृष्टि दिव्यांग बच्चों ने ब्रेल भाषा में हिन्दी व अंग्रेजी वर्णमाला पढ़कर सुनाया। मानसिक मंदित बच्चों ने अपना नाम बताया तथा फ्लैस कार्ड देखकर वस्तुओं की पहचान की।

मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को कापी, किताब पेसिंल बाक्स गिफ्ट व फल वितरित किया। निरीक्षण के दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम, छात्रावास अधीक्षक दिनेश कुमार मिश्र, समन्वयक चन्द्रभान द्विवेदी विशेष शिक्षक महेश मिश्रा, सविता जायसवाल, दिलीप कुमार पाण्डेय, संजू कुशवाहा, प्रीती सिंह, संदीप कुमार शुक्ला, स्पीच थेरेपिस्ट आस्था द्विवेदी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *