April 21, 2025

दवा मंडी लीडर रोड पर चोरो का आतंक पलक झपकते उठा लेगए मोटर साइकिल

0

दवा मंडी लीडर रोड पर चोरो का आतंक पलक झपकते उठा लेगए मोटर साइकिल


प्रयागराज थाना शाहगंज छेत्र अंतर्गत लीडर रोड पर इन दिनों चोरो का आतंक फैला हुआ है जहाँ दवाओं से भारी पेटिया वैपारी का झोला गायब हो जाता था वही लीडर रोड पर अब मोटरसाइकिल भी चोरो द्वारा गायब किया जा राहा है ताज़ा मामला लीडर रोड स्थित एक दवा की दूकान पर काम कर रहे कर्मचारी अंशु गुप्ता पुत्र मोहन लाल गुप्ता जो मनोहर दास की बगिया का रहने वाला है रोज की तरह दिनांक 16 4 2025 को अपनी गाड़ी अपाची अपनी दूकान के करीब खड़ी कर के अपने काम में व्यस्त हो गया कुछ देर के बाद जब वह अपनी गाड़ी को लेने आया तो वह गाड़ी वहां पर मौजूद नहीं की उसे गाड़ी को चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जिसकी शिकायत अंशु गुप्ता ने थाना शाहगंज में किया बता देगी लीडर रोड दवा मंडी में हजारों की तादाद में व्यापारी यहां पर आते हैं और आए दिन किसी न किसी का सामान बैग पैसा यह तो चोरी हुआ करता था लेकिन अब हद हो गई है यहां पर मोटरसाइकिल खड़ी करना भी धुबर हो गया है पुलिस प्रशासन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे