सनातन धर्म ही समूचे विश्व के मंगल की कामना करता है – मंत्री धर्मेंद्र लोधी
बड़ामलहरा — हम ऐसे धर्म को मानने वाले लोग हैं जो संपूर्ण मानव जाति के कल्याण की कामना करता है हम पेड़, पौधों नदियों तक को पूजते हैं हमें किसी का अहित करना नहीं सिखाया गया जो सिर्फ अपना भला सोचने वाले हैं सिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धि में लगे रहने वाले तुच्छ लोग हैं वे सनातन के व्यापक स्वरूप को कैसे समझ सकते हैं हम वसुधैव कुटुंबकम् जैसे विचारों से ओतप्रोत लोग जो संपूर्ण विश्व को अपना परिवार मानते हैं लोग हमें भाईचारा सिखाना चाहते हैं ऐसे अल्प बुद्धि लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि सनातनी विचारों को अपनाकर देखो तुम्हारे मन का मैल अपने आप साफ हो जाएगा। उक्त बातें संस्कृति एवं पर्यटन, धर्मस्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने नगर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद आयोजित भजन संध्या के मंच से हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।इस भजन संध्या में देश की प्रख्यात भजन गायिका शहनाज़ अख्तर के भजनों पर लोग झूमने पर मजबूर हो गये देर रात तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन गायक खनिज देव चौहान ने भी अपनी मधुर आवाज का जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुंवर प्रदुम्न सिंह लोधी ने भव्य मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण,तथा बालीबाल टूर्नामेंट का सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजन कर्ता नगर परिषद अध्यक्ष निशा राजा आनंद सिंह बुंदेला की सराहना की ।मंच पर अतिथियों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम आयुष जैन, तहसीलदार आलोक जैन, सीएमओ उमाशंकर मिश्र, ओआईसी ए बी सिंह को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया । छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा आयोजनकर्ताओं को बधाई दी।इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष राघव राजा, नगरपरिषद बकस्वाहा श्रीमती किरण बृजगोपाल सोनी अध्यक्ष सोनी, सुनील मिश्रा,दंगल सिंह,बकस्वाहा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नरेंद्र कचारी, बकस्वाहा मंडल अध्यक्ष भाजपा संदीप खरे,भगवा मंडल अध्यक्ष रवि राजा,बाजना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला, डॉ रमेश असाटी, मानिक शर्मा,नीरज पौराणिक, बंटी मोदी, राजेश शर्मा,नितिन चौधरी जीत सिंह यादव, सत्येन्द्र सिंह बुंदेला, सुनील अवस्थी,खलक सिंह लोधी,पवन शुक्ला,लकी कुडेरिया, गोविन्द राजपूत,बालमुकुंद लोधी युवा मोर्चा अध्यक्ष,राहुल अहिवार अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष, नरेंद्र दीक्षित, छोटू मिश्रा, शिव प्रताप सिंह,विजय असाटी, मनीराम शुक्ला, संदीप जैन, टीकाराम लोधी,पवन गुप्ता, लोकगीत गायक देवी अग्रवाल, श्रीराम सेवा समिति अध्यक्ष पवन द्विवेदी, अंशुल पाठक, राजेन्द्र सोनी, धर्म सिंह तोमर, धर्मेंद्र सिंह,जमन सिंह लोधी, रामपाल लोधी, अरूण मिश्रा, मुकेश राजपूत,स्वामी सेन,सुखदीन प्रजापति सुयश असाटी, बृजेश अग्निहोत्री,अमित रावत,बबलू चढ़ार,सहित हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।