April 20, 2025

स्कूली बच्चों को दिया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण

0

स्कूली बच्चों को दिया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण


राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह 2025 के अवसर पर एनटीपीसी रिहन्द में सीआईएसएफ की अग्निशमन इकाई के द्वारा केंद्रीय विद्यालय में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान सीआईएसएफ के निरीक्षक/अग्नि कैलाश चन्द्र गोरा एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों को आग लगने के कारण, आग के विभिन्न वर्गीकरण एवं उसे बुझाने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के फायर एक्स्टिंग्यूशर के प्रयोग की विधि भी व्यावहारिक रूप से समझायी गई। साथ ही अग्नि सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन कर उनके उपयोग और महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भी फायर एक्स्टिंग्यूशर चलाकर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य लालसा साहा द्वारा एनटीपीसी रिहन्द सीआईएसएफ की अग्निशमन टीम को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक/अग्नि कैलाश चन्द्र गोरा ने सभी विद्यार्थियों को अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी एवं ऐसे किसी भी आपातकालीन स्थिति में घबराए बिना त्वरित वह सुरक्षा कदम उठाने की सीख दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे