April 19, 2025

UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा

0

UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. गाजियाबाद के पुलिस कमिश्रर अजय कुमार मिश्रा को हटा दिया गया है. आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं आईपीएस दीपक कुमार को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया. बता दें कि आईपीएस दीपक कुमार अभी तक आगरा रेंज के आईजी थे. अब उन्हें आगरा का ही पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है।

इसके साथ ही चार जिलों के SP और SSP भी बदले गए हैं. SSP बुलंदशहर श्लोक कुमार को SSP मथुरा बनाया गया है. वहीं SP बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह को SSP बुलंदशहर बनाया गया है. इसके साथ SP बागपत अर्पित विजयवर्गीय को SP बाराबंकी बनाया गया है. सूरज कुमार राय, सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ को SP बागपत बनाया गया है.

प्रयागराज रेंज के आईजी बनाए गए अजय कुमार मिश्रा
इस तबादला सूची में सबसे प्रमुख नाम गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा है. पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा और लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बीच कुछ समय से टकराव चल रहा था. नंद किशोर गुर्जर ने अजय कुमार मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. लखनऊ तक पुलिस कमिश्नर की शिकायत की थी, जिसके बाद अब अजय कुमार मिश्रा को गाजियाबाद से हटा दिया गया. उन्हें प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *