April 19, 2025

प्रयागराज मण्डल में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयन्ती मनायी गयी

0

प्रयागराज मण्डल में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयन्ती मनायी गयी

प्रयागराज। आज दिनांक 15.04.2025 को प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में मण्डल रेल प्रबंधक, रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयन्ती मनायी गयी । इस कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन, श अजय कुमार राय; अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इंफ्रा., नवीन प्रकाश; वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी-II, वैभव कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

मण्डल रेल प्रबंधक, रजनीश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मण्डल रेल प्रबंधक,रजनीश अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे, उन्होंने समाज में समानता, सामाजिक न्याय और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया । डॉ. अम्बेडकर जी के अथक प्रयासों से समाज में चेतन जागी और शिक्षा की अलख जाली जिससे भारत के विकास की मजबूत नींव राखी गयी । डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी प्रसिद्ध राजनीतिक नेता, दार्शनिक, लेखक, अर्थशास्त्री, न्यायविद्, बहु-भाषाविद्, धर्म दर्शन के विद्वान और एक समाज सुधारक थे, जिन्होंने भारत में अस्पृश्यता और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया ।

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति रेलवे कर्मचारी संगठन अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में विधि अधिकारी,लक्ष्मी प्रकाश; अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एसोसिएशन के जोनल सेक्रेटरी,दिनेश कुमार एवं लोको पायलट, मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित कार्यों का उल्लेख किया । इस कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी,आदेश कुमार ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *