नि:शुल्क विधिक सहायता क्लीनिक ने लॉ कॉलेज में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
प्रयागराज। नि:शुल्क विधिक सहायता क्लीनिक जागरूकता कार्यक्रम तुलापुर, सिकंदरा स्थित कामता प्रसाद मिश्र लॉ कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज दिनेश कुमार गौतम थे , उन्होंने विधिक सेवा के विभिन्न आयामों पर दृष्टि डाली और छात्र व छात्राओं को विभिन्न विधियों के बारीकियों से अवगत कराया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक राबेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य आदित्य यादव के द्वारा किया गया, उन्होंने मुख्य अतिथि और उपस्थित मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य मनीष सिंह, डॉ० नितिन गुप्ता, आशुतोष यादव, कार्तिकेय मिश्रा, शिप्रा श्रीवास्तव व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।