भारत रत्न डा भीम राव अम्बेदकर जयन्ती पर उ० प्र० हेला पंचायत महासभा ने विशाल शोभा यात्रा निकाली
1857 की क्रान्ती के नायक अमर शहीद मातादीन हेला 1942 के नायक शहीद नन्का हेला शहीद गंगू बाबा संत गाडगे महराजा बिजली पासी संत रविदास दीना भाना जी एवं बाबा साहस की झाकी निकाली ।
विधायक ई हर्ष बाजपेई शोभा यात्रा में शामिल हुये।।
प्रयागराज प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहेब की 134 जयंती के अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा हाईकोर्ट स्थित बाबा भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल से प्रारम्भ हो कर महात्मा गांधी मार्ग से,सिविल लाइन,तुलसी चौराहा से निरंजन सिनेमा होकर जानसन गंज, घन्टाघर चौक शहीद नीम से मुड़कर कोतवाली नखास कोना से काटजूरोड से जंक्शन स्टेशन चौराहा लीडर रोड डॉ अंबेडकर पुस्तकालय समाज भवन पर समापन हुआ।
शोभा यात्रा में हर समाज के समाज सेवियो ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई बाब साहम अमर रहे, जब तक सूरज चांद होगा जैसे नारे गुंजे । शोभा यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज मोहन प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश हेला महासभा के अध्यक्ष जीत राज जितेन्द्र महामंत्री रंजीत दास कोषाध्यक्ष राम चन्दर गोपी उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार मनोज कुमार रेनू गौतम अनीता राज श्याम चन्द्र होरी लाल ब्रजेश कुमार विजय खन्ना विष्नु सिद्धार्थ ओम प्रकाश सुदर्शन दशरथ बच्चा धमेन्द्र आर्या रामू हंडिया श्याम जी पप्पू दीप चन्द कोतवाल सुरेश पेशकार अनिल दास मनोज चौधरी मोती लाल बौध सूरज पाल तारा चन्द्र राम प्रसाद हेला राम मनोहर एडवो रावेंद्र राना अनूप वर्मा अभिषेक सहित सैकड़ो की सख्या में उपस्थित रहे ।