महिला पतंजलि योगनी बहनो ने सूर्य नमस्कार किया
महिला सशक्तिकरण में योग की अहम भूमिका : हर्ष बाजपेई
प्रयागराज महिला पंतजलि योग समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा निः शुल्क योग शिविर का आयोजन मेंहदौरी कालोनी दुर्गा पार्क तेलियरगंज में योगनी बहनो द्वारा सूर्य नमस्कार तथा कठिन आसनो का अभ्यास किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक शहर उत्तरी ई हर्ष वर्धन बाजपेई राज्य प्रभारी सुनीता द्वारा दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । महिला जिला प्रभारी शुभम सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया उन्होंने बताया सूर्य नमस्कार एक महत्वपूर्ण योगिक अभ्यास है जो कई शारीरिक और मानसिक लाभ प्रदान करता है इसका नियमित अभ्यास से कई बीमारियो से छुटकारा पाया जा सकता है। मुख्य अतिथि हर्ष बाजपेई ने महिलाओ का उत्साह वर्धन करते हुये कहा महिला शशक्तिकरण में योग की अहम भूमिका घर परिवार की जिम्मेदारी के साथ कठिन योग शिविरो में प्रतिभाग करना दोहरी जिम्मेदारी का निर्वाह करने के लिए आप सभी प्रशंशां की पात्र है। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता स्थानीय पार्षद संजय पासी रवि शंकर द्विवेदी रविन्द्र गांधी विजय सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।