समाजवादी अधिवक्ता सभा ने अम्बेडकर चौराहे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया
समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के उपर अशोभनीय भाषा की टिप्पणी करने से आहत समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व हाईकोर्ट के अधिवक्ता अज़्म सईद ‘मानू’ के नेतृत्व में जुटे अधिवक्ता साथियों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के द्वारा अशोभनीय व निन्दनीय भाषा के उपयोग से आहत होते हुए हाईकोर्ट चौराहा स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर हाथों पोस्टर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रेखा गुप्ता के पोस्टर को आग के हवाले करते हुए जमकर नारेबाज़ी की।अज़्म सईद ने कहा चन्द दिनों की मुख्यमंत्री ने एक पूर्व मुख्यमंत्री पर जिस प्रकार की टिप्पणी की उससे यही प्रतीत होता है कि उनका दिमाग़ी संतुलन ठीक नहीं है।ऐसे पद पर उन्हें रहने का कोई हक़ नहीं है।उन्हें खुद से या तो पद छोड़ देना चाहिए या अपनी भाषा पर हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम समाजवादी खामोश बैठने वाले नहीं हैं।और उग्र आन्दोलन के लिए हम बाध्य होंगे। प्रर्दशन व पोस्टर को फूंकने वालों में बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।जिसमें सर्व श्री अज़्म सईद ‘मानू’ ,कमलेश रतन यादव , आदर्श चौधरी ,विनोद यादव ,कमल कनौजिया , रत्नेश कुमार ,आर बी दीवाकर ,बलवीर पाल , हुसैन अंसारी , घनश्याम यादव ,नीरज सिंह यादव ,अमन पटेल ,श्रवण मौर्य ,दीपक पटेल ,संजय पटेल ,अजीत यादव ,गणेश कुमार समेत अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।