एसटीएफ प्रयागराज यूनिट को मिली एक और भारी सफलता
*बीते कुछ दिन पूर्व प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र में लाखों रुपए के नशीला पदार्थ (गांजा) को किया था बरामद। फिर एक बार प्रयागराज एसटीएफ यूनिट की टीम ने पड़ोसी जिला कौशांबी में नशे के सौदागरों को किया अरेस्ट*
*प्रयागराज यूनिट एसटीएफ ने पड़ोसी जिला कौशांबी में नशे के दो शातिर सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 102 किलो नशीला पदार्थ (गांजा) जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है। शातिरों के कब्जे से एक छह छक्का वाहन भी बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों को खिलाफ संबंधित थाने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया।*
*भारी मात्रा में गांजे की खेप को दिल्ली में नशे के सौदागरों को पहुंचाने के लिए टारगेट दिया गया था। इससे पहले नशे के सौदागर अपने मकसद में कामयाब होते। प्रयागराज एसटीएफ यूनिट टीम ने जाल बिछा कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ (गांजा) को बरामद करने में भारी सफलता प्राप्त की है।*