दर्दनाक सड़क हादसा, अस्पताल में काम करने वाली महिला की मौत
प्रयागराज। पूरामुफ्ती के आर डी मेमोरियल अस्पताल में काम करने वाली महिला, आराधना सरोज (पत्नी राजेश कुमार) की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उसी अस्पताल के ठीक सामने हुआ। आराधना सरोज, जो कि एक ANM थीं, अपने पति और बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आराधना सरोज के दो बेटे हैं, एक 7 साल का और दूसरा 5 साल का। उनका परिवार इस समय गहरे शोक में है। आराधना सरोज का घर माइका गुलामीपुर में था, जबकि उनके पति राजेश कुमार एक ऑटो ड्राइवर हैं।
यह हादसा उस समय हुआ जब आराधना अस्पताल के पास से गुजर रही थीं और बाइक ने उन्हें लापरवाही से टक्कर मार दी। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
और स्थानीय लोग हादसे के कारणों की जांच की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बाइक सवार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।