UP एस टी एफ व झारखण्ड पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन मे ढाई लाख के इनामी बदमाश अनुज कन्नौजिया को ढेर
5 साल से फरार अनुज पर मऊ,आजमगढ़ और गाजीपुर में गंभीर धाराओं मे 23 FIR दर्ज है। उसे मुख़्तार गैंग का शार्प शूटर माना जाता था। इससे पहले आजमगढ़ स्थित उसके घर को भी पुलिस ने बुलडोजर से गिरा दिया था। आज मुख़्तार अंसारी की बरसी थी.. ठीक इसी दिन उसका खास एनकाउंटर मे मारा गया।
फ़िल्मी स्टाइल मे हुआ था विवाह..
अनुज की शादी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी।रीना राय नाम की एक लड़की किसी समस्या के चलते अनुज के संपर्क में आई थी।जब एक युवक उसे बार-बार परेशान कर रहा था तो अनुज ने उसे गोली मार दी थी..इसके बाद रीना अनुज को पसंद करने लगी और परिवार की मर्जी के बिना उससे शादी कर ली।
अनुज की पत्नी मऊ जेल में है बंद..
जब अनुज जेल में था, तब पुलिस कस्टडी में ही उसकी शादी कराई गई थी। शादी के बाद, रीना ही उसके अवैध धंधों को संभालने लगी।2023 में रंगदारी के मामले में पुलिस ने रीना को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया था. फिलहाल, वह मऊ जेल में बंद है .