September 17, 2025

सैन्य अधिकारी हत्या का मामला: सुरक्षा में सेंध

0

प्रयागराज। मध्य वायु कमान बमरौली देश के सर्वाधिक सुरक्षित स्थानों में से एक माना जाता है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा स्थान है, ऐसे में यहां 24 घंटे एक-एक आहट से तत्काल निपटा जाता है। परिसर के अंदर बिना सेना की अनुमति के किसी का घुस पाना असंभव होता है।

हर द्वार की सुरक्षा को अभेद्य किले की तरह रखा गया है, यानी प्रवेश और निकास के सारे द्वारा सशस्त्र जवानों और कमांडो की निगरानी में होते हैं। सीसीटीवी से कंट्रोल रूम में अगल से निगरानी रखी जाती है।

कैंपस के अंदर प्रवेश के लिए यहां कार्यरत सभी कर्मियों का ड्यूटी पास बना हुआ है। प्रवेश द्वार पर उसका बारीकी से निरीक्षण होता है। कई बार इसमें कई मिनट का समय भी लग जाता है। सुरक्षा में लगे जवान जब पूरी तरह से संतुष्ट हो जाते हैं और आईडी से मिलान की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तभी उन्हें अंदर प्रवेश मिलता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे