गौरिहार में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, त्योहारों को लेकर हुई चर्चा
गौरिहार/ आगामी दिनों में आने वाले नवरात्रि व ईद के त्योहारों को लेकर गौरिहार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बैठक में तहसीलदार आकाश नीरज, नायब तहसीलदार प्रदीप राजपूत, जनपद उपाध्यक्ष अमित बाजपेई सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी संदीप दीक्षित ने नवरात्रि व ईद के त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को जागरूक व सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों को आगाह किया अगर अशांति फैलाई तो तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर सभी के सुझाव जाने और अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।