चैत्र मास की अमावस्या के मौके पर खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
खजुराहो मेले में भी रही भारी भीड़
खजुराहो-पर्यटन नगरी खजुराहो के चंदेलकालीन मतंगेश्वर महादेव मंदिर में चैत्र मास की अमावश्या के अवसर पर शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी,गौरतलब है कि प्रतिमाह होने वाली अमावस्या को उक्त मंदिर में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाती है,परंतु चैत्र मास में पड़ने वाली इस अमावस्या में बड़ी संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं,इस दौरान शिवभक्तों ने पवित्र शिवसागर तालाब में शिवदर्शन करके महादेव को जल चढ़ाया और फिर खजुराहो के मेले का आनंद भी लिया,इस दौरान खजुराहो में भारी भीड़-भाड़ होती है,जिससे स्थानीय लोगों में पर्यटन व्यवसाय को लेकर उत्साह तो रहता ही है बल्कि मेले में आये दुकानदारों की भी बिक्री बढ़ जाती है।
प्रति अमावस्या को मतंगेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पूर्व विधायक के सहयोग से स्थानीय दुकानदारों द्वारा खिचड़ी का प्रसाद वितरण