July 31, 2025

एयरफोर्स के चीफ वर्क इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

0

एयरफोर्स के चीफ वर्क इंजीनियर की गोली मारकर हत्या


प्रयागराज : एयरफोर्स के सेंट्रल एयर कमांड परिसर में रहने वाले 51 वर्षीय चीफ वर्क इंजीनियर एनएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की दी गई। शुक्रवार रात करीब तीन बजे उस वक्त घटना हुई, जब एनएन मिश्रा अपने आवास पर थे। इसी दौरान वहां पहुंचे अज्ञात युवक ने खिड़की से गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से एयरफोर्स अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

बताया गया है कि बिहार के सासाराम मे मूल निवासी एनएन मिश्रा एयरफोर्स में चीफ वर्क इंजीनियर थे। वह बमरौली स्थित सेंट्रल एयर कमांड के परिसर में पत्नी व बेटे के साथ रहते थे। शुक्रवार रात वह अपने आवास में थे। तभी किसी ने पिस्टल से गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर पत्नी व बेटा उनके कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ देख हैरान रह गए। घटना की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई। एयरफोर्स पुलिस मौके पर पहुंची और फिर चीफ वर्क इंजीनियर को अस्पताल ले जाया गया, डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में मातम छा गया। घटना की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन प्रथम दृष्ट्या पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका जताई गई है। यह भी कहा जा रहा है कि कई दिन पहले भी एक शख्स उनके परिसर में घुसने का प्रयास किया था।

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती का कहना है कि अभी तक की जांच में पता चला है कि एक युवक दीवार फांदकर चीफ इंजीनियर के आवास तक पहुंचा था। इसके बाद खिड़की से गोली मारी थी। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। तहरीर के अनुसार मुकदमा कायम कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे