September 18, 2025

कैमाहा चेक पोस्ट पर अवैध वसूली जारी, शिवानी की शह पर चल रहा गोरखधंधा

0

कैमाहा चेक पोस्ट पर अवैध वसूली जारी, शिवानी की शह पर चल रहा गोरखधंधा


बर्खास्त आरक्षकों से अवैध वसूली करा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहीं चेक पोस्ट प्रभारी शिवानी

कैमाहा चेक पोस्ट पर शिवानी की मनमानी पर
ट्रक ड्राइवरों ने लगाए गंभीर आरोप

 

जब भ्रष्टाचार की आदत लग चुकी हो तो क्या पुरुष और क्या महिला? किसी भी अधिकारी का भ्रष्टाचार में लिप्त होना कोई नई बात नहीं है। सरकारी पद की आड़ में भ्रष्टाचार का दीमक पूरे सिस्टम को बर्बाद कर रहा है। और ऐसी ही बर्बादी पर तुली हुई हैं छतरपुर महोबा की ओर जाने वाली ट्रैकों से चेक पॉइंट प्रभारी शिवानी मुकाती जो इन दिनों अवैध वसूली को लेकर खासी मशहूर हो रही हैं।

ऐसा करते हुए उन्हें न प्रशासन का डर है और ना आम आदमी की फिक्र बल्कि सरकारी रॉब के बल पर इस चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कैमाहा चेक प्वाइंट से हर निकलने वाली गाड़ी को चेकिंग के नाम पर 2000 से 3000 रुपए देना पड़ता है और इस अवैध वसूली की सूत्रधार खुद शिवानी हैं। सूत्रों से पता चला है कि चेक पोस्ट प्रभारी शिवानी इस कारनामे को अंजाम देने में जिसका सहयोग ले रही हैं उसे कानूनी तौर पर उचित नहीं कहा जा सकता क्योंकि पूर्व में कैमाहा में पदस्थ बर्खास्त आरक्षकों द्वारा ही शिवानी के संरक्षण में इस अवैध कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है।

वहीं एक ड्राइवर ने बताया है कि रूट परमिट अंडर लोड गाड़ी पर सारे कागज मौजूद होने पर भी रोक कर एक मशीन में कोई पर्ची निकाल दी जाती है।
और साहब लोग इसी पर्ची का भय दिखा कर अवैध वसूली को अंजाम देते हैं। यहां इस वसूली से इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इसकी खबर आला अधिकारियों को ना हो। हो सकता है कि मामले में भी यह सब कारनामा जिले में बैठे बड़े अधिकारियों की जानकारी में होता हो लेकिन अब तक इस पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है और इस अवैध कार्रवाई पर कोई लगाम नहीं लगी है।

सिस्टम की ये घोर लापरवाही बताती है कि एक आम आदमी जो ट्रक ड्राइवर क्यों ना हो न केवल परेशान किया जाता है बल्कि ट्रक मालिकों को जमकर लूटा जा रहा है और ऐसे चेक पोस्ट आज भी अवैध वसूली का अड्डा बने हुए हैं जिस पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे