March 19, 2025

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना के सम्बन्ध में साक्ष्य उपलब्ध कराने हेतु जनमानस से सहयोग प्रदान करने के लिए जांच आयोग की अपील

0

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना के सम्बन्ध में साक्ष्य उपलब्ध कराने हेतु जनमानस से सहयोग प्रदान करने के लिए जांच आयोग की अपील


लखनऊः 18 मार्च, 2025। महाकुम्भ मेला-2025 तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग द्वारा कमीशन ऑफ इंक्वायरी (उत्तर प्रदेश) नियमावली 1985 (नियम 5(2)(ख)) के अंतर्गत विगत 29, जनवरी 2025 को महाकुम्भ मेला क्षेत्र प्रयागराज में हुई भगदड़ की घटना के सम्बन्ध में सार्वजनिक सूचना के माध्यम से जांच के लिए साक्ष्य उपलब्ध कराने हेतु जनमानस से सहयोग प्रदान करने कि अपील की है।

त्रि-सदस्यी न्यायिक जांच आयोग के सचिव श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विगत 29, जनवरी 2025 को महाकुम्भ, प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दौरान मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना में कतिपय श्रद्वालुओं के सम्बन्ध में घटित अप्रिय घटना की आयोग द्वारा जांच की जा रही है। आयोग उपरोक्त विषय के तथ्यों एवं परिस्थितियों से भिज्ञ समस्त व्यक्तियों से अपना कथन, अधिमानतः शपथ पत्र व जिस किसी व्यक्ति के पास इस घटन से संबंधित उसके द्वारा बनाई गई कोई मूल वीडियों हो, से अनुरोध है कि वह वीडियों मूल रूप से 10 दिवस के भीतर कमरा नं-108, प्रथम तल, विकास भवन, जनपथ, हजरतगंज लखनऊ, उ0प्र0 226001 व ई-मेल mahakumbhcommission@gmail.com अथवा व्हा्टसअप नम्बर 9454400596 पर उपलब्ध करा सकते हैं। अधिक सहायता के लिए फोन न0-0522-2613568 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

ज्ञातव्य है कि विगत 29 जनवरी, 2025 को कुम्भ मेला क्षेत्र में हुई आकस्मिक घटित अप्रिय घटना के सम्बन्ध में न्यायमूर्ति हर्ष कुमार (पूर्व न्यायाधीश, मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद) की अध्यक्षता मे 03 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है, जिसमें सदस्य श्री वी0के0 गुप्ता व श्री दिनेश कुमार सिंह शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे