छतरपुर जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त, फिर लगे पुलिस पर आरोप
भाई, बहिन, चाचा पर जानलेवा हमला, घर के घुसकर किया लहुलुहान
पुलिस ने मामूली धाराओं में की एफआईआर दर्ज, आरोपियों को पड़कर थाने से छोड़ने के आरोप
छतरपुर/ भाई बहिन और चाचा पर जानलेवा हमला कर घर में घुसकर लहूलुहान कर दिया, लेकिन पुलिस ने हमलावरों को पकड़ कर थाने से छोड़ दिया, लगातार बढ़ रहे जिले में अपराधों से जिले की कानून व्यवस्था ध्वस्त दिखाई दे रही है छतरपुर शहर में अपराधियो के हौसले लगातार बुलंद है, आये दिन जानलेवा हमला, मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है, आप स्वयं इस वीडियो में देख सकते हैं…
जानकारी के अनुसार हरज्योत सिंह पिता वीरेंद्र सिंह सरदार निवासी मारगुवा थाना ओरछा रोड ने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस आकर शिकायत आवेदन देते हुए बताया कि अरविंद यादव भान सिंह यादव चतुर्भुज यादव अभिषेक यादव ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें लहू लोहान कर दिया लोगों ने बताया कि जब वह ई रिक्शा से स्कूटी सुधरवाने के लिए छतरपुर जा रहे थे तभी रास्ते में अरविंद यादव के खेत के पास सिंचाई के लिए लोहे का पाइप डाला हुआ था जिससे ई-रिक्शा नहीं निकल पा रहा था तभी पाइप हटाने पर अरविंद यादव वहां आ गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी इसके बाद जब वह घर पर पहुंचा तो उक्त सभी घर पर पहुँच गए और उनकी बहिन चाचा पर भी हमला कर दिया, खून में लटपट सभी लोग ओरछा रोड थाने पहुंचे जहां पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और आरोपियों को भी पकड़ लिया पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने लेनदेन कर उन्हें थाने से ही छोड़ दिया इतना ही नहीं पीड़ित परिवार ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों से लेनदेन कर मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज की है, जबकि वीडियो में आप खुद देख सकते हैं की बहिन सहित हम लोगो के साथ किस तरह मारपीट की है, पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस में ज्ञापन देखर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियो पर सख्त कार्यवाही की मांग की…