कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने निरुद्ध बंदियों एवं उनके परिजनों को दीं होली की शुभकामनाएँ, होली के अवसर पर कारागार मंत्री का संदेश-बंदियों के सुधार और पुनर्वास पर जोर
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने निरुद्ध बंदियों एवं उनके परिजनों को दीं होली की शुभकामनाएँ, होली के अवसर पर कारागार मंत्री का संदेश-बंदियों के सुधार और पुनर्वास पर जोर
उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों एवं प्रदेश के समस्त कारागारों में निरुद्ध बंदियों एवं उनके परिजनों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्योहार प्रेम, सौहार्द, भाईचारे और सद्भावना का प्रतीक है। होली हमें आपसी मतभेदों को भुलाकर एकता और स्नेह के रंगों में सराबोर होने की प्रेरणा देती है।
कारागार मंत्री ने कहा कि समाज का हर व्यक्ति इस त्योहार का हिस्सा है और कारागार में रह रहे बंदी भी इस समाज का एक अंग हैं। प्रदेश सरकार बंदियों के सुधार और पुनर्वास के लिए लगातार कार्य कर रही है, ताकि वे अपनी सजा पूरी कर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर एक बेहतर जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि होली उल्लास और उमंग का पर्व है, और इस अवसर पर सभी को मिलकर आपसी प्रेम, शांति और एकता का संदेश देना चाहिए। उन्होंने बंदियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे आत्ममंथन करें, अपने आचरण में सुधार लाएँ और एक अच्छे नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ें।