March 12, 2025

राजकीय आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन, टाटा मोटर्स ने 200 अभ्यर्थियों का किया चयन

0

 

राजकीय आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन, टाटा मोटर्स ने 200 अभ्यर्थियों का किया चयन

लखनऊ, 11 मार्च 2025 । मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत आज राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ के लिए कैंपस ड्राइव एवं शिक्षु मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने प्रशिक्षार्थियों को मेहनत और लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी और कंपनी के प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों के चयन का अनुरोध किया।

ट्रेनिंग, काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम. ए. खाँ ने बताया कि मेले में 292 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें साक्षात्कार के उपरांत 200 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को ₹14,932 प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।

रोजगार मेले की सफलता में एचसीएल फाउंडेशन समर्थित ग्रे-सिम लर्निंग फाउंडेशन, अनुदेशक जेड रहमान और अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे