March 11, 2025

प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति से कोई समझौता नहीं करेगी -श्री ए0के0 शर्मा

0

 

ग़ाज़ीपुर जिले के उसिया गाँव में हुई विद्युत दुर्घटना का ऊर्जा मंत्री ने लिया त्वरित संज्ञान

दोषी विद्युत कर्मियों पर की सख्त कार्रवाई

विद्युत के अवैध कार्य में संलिप्त पाए गए माफिया श्री मंटू एवं श्री सद्दाम ख़ान के विरुद्ध दर्ज करायी गई प्राथमिकी

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत के अवैध कार्यों में संलिप्त एवं माफियाओं से सांठ गांठ करने वाले विद्युत् कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की दी सख्त चेतावनी

प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति से कोई समझौता नहीं करेगी -श्री ए0के0 शर्मा

लखनऊ : 10 मार्च, 2025। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने ग़ाज़ीपुर ज़िले के जमानियाँ क्षेत्र में दिलदार नगर विद्युत उपखण्ड के भदौरा 33/11 केवी. विद्युत उपकेन्द्र के उसिया गाँव की एक आइस फैक्ट्री पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर अवैध एवं अनधिकृत रूप से लगाने पर हुई दुर्घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए दोषी विद्युत कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की। इस दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की हैं।

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर ट्रांसफार्मर लगाने और लगवाने की प्रक्रिया में सीधे रूप से शामिल लाइनमैन श्री मंटू सिंह कुशवाहा एवं सब स्टेशन ऑफिसर श्री आज़ाद सिंह कुशवाहा को तत्काल बर्खास्त करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। साथ ही इस प्रकरण में ज़िम्मेदार जेई श्री शशिकांत पटेल एवं एसडीओ श्री कमलेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और इस अवैध कार्य में संलिप्त पाए गए माफिया श्री मंटू निवासी खजूरी एवं श्री सद्दाम ख़ान निवासी उसिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

श्री ए.के. शर्मा ने बताया कि जांच में दुर्घटनाग्रस्त ट्रांसफार्मर अवैध पाया गया और अनधिकृत रूप से एक आइस फैक्ट्री पर लगाया जा रहा था, जिसका कनेक्शन बिल न जमा होने की वजह से पूर्व में ही विद्युत् कनेक्शन काट दिया गया था।

ऊर्जा मंत्री ने सख़्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त एवं माफियाओं से सांठ गांठ करने वाले विद्युत् कार्मिकों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे विद्युत् कार्मिकों एवं माफियाओं के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही हैं, इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना से कुछ गंभीर बातें सामने आई हैं, जिसमें गाजीपुर जिले में ट्रांसफार्मर सहित विद्युत तंत्र के अवैध कारोबार करने एवं उसमें माफ़ियाओं का हाथ होने तथा उनको राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने की भी संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे