March 11, 2025

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय में कार्यां का भौतिक निरीक्षण किया तथा खेल विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अनावरण किया

0

 

मुख्यमंत्री ने मेरठ में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल के 1070 युवा उद्यमियों को 48 करोड़ रु0 का ऋण वितरण किया

ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत टूलकिट का वितरण

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के प्रति युवाओं का उत्साह प्रधानमंत्री जी के स्टार्टअप इण्डिया और स्टैण्डअप इण्डिया योजना को आगे बढ़ाने के प्रति प्रदेश के युवाओं का रुझान प्रदर्शित करता : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रधानमंत्री जी के मेक इन इण्डिया अभियान को आगे बढ़ाएगा तथा उ0प्र0 को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सम्बल होगा

युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पहले चरण में 05 लाख रु0 तक ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, ऋण पर लगने वाले ब्याज की पूरी राशि का भुगतान सरकार करेगी

मेरठ को एजुकेशन के एक नए हब के रूप में आगे बढ़ाने की आवश्यकता

शीघ्र ही मेरठ में मेट्रो का कार्य भी प्रारम्भ होगा

गंगा एक्सप्रेस-वे को हरिद्वार तक ले जाएंगे, यह एक्सप्रेस-वे 02 कुम्भ नगरियों को जोड़ने का माध्यम बनने जा रहा

प्रदेश 96 लाख एम0एस0एम0ई0 यूनिट के साथ देश में नम्बर एक पर, एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र तीन से चार करोड़ लोगों को प्रदेश में रोजगार दे रहा

आज हमारा प्रदेश लगभग सवा 02 लाख करोड़ रु0 के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट कर रहा

सरकार ने जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाए

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय में कार्यां का भौतिक निरीक्षण किया तथा खेल विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अनावरण किया

हमारा प्रयास है कि अक्टूबर-नवम्बर, 2025 तक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण पूर्ण कर राष्ट्र को समर्पित कर दें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान 24 जनवरी, 2025 को लॉन्च किया गया था। इस अभियान के प्रति जो उत्साह प्रदेश के युवाओं ने दिखाया है, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्टार्टअप इण्डिया और स्टैण्डअप इण्डिया योजना को आगे बढ़ाने के प्रति प्रदेश के युवाओं के रुझान को प्रदर्शित करता है। अब तक इस अभियान के तहत 02 लाख 67 हजार युवाओं ने आवेदन किये हैं। 01 लाख से अधिक आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं। बैंकों ने 25000 से आवेदन स्वीकृत करते हुए ऋण वितरण के एक बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री जी आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, जनपद मेरठ में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी0एम0 युवा) के अन्तर्गत मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल के 1070 युवाओं को 48 करोड़ रुपये के ऋण वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक व ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत टूलकिट का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री जी ने मेगा क्रेडिट कैम्प तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना से सम्बन्धित स्टॉलों का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत यहां 1070 युवा उद्यमियों को विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण वितरण का कार्य हुआ है। सभी युवा उद्यमी प्रशिक्षण लें। कार्य सीखने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए। जब हम अति आत्मविश्वास से कार्य करते हैं, वहीं पर चूक जाते हैं। हमें चूकना नहीं है। हमारा निशाना अचूक होना चाहिए। हम जिस क्षेत्र में भी कदम बढ़ाए, उसमें सफलता प्राप्त करते हुए अपनी मंजिल हासिल करें। हमारे सभी प्रयास इसी दिशा में होने चाहिए। आप प्रयास करें सरकार आपका सम्बल बनेगी। सरकार आपको टूलकिट देगी, आपको आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराएगी और आपके मार्ग में आने वाले किसी भी बैरियर को हटाने का कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेरठ से पूर्व उन्हें जनपद गोरखपुर में गोरखपुर और बस्ती मण्डलों एवं जनपद आगरा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के कार्यक्रम से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। आज जनपद मेरठ में इस कार्यक्रम से हम सभी जुड़े हैं। बहुत से युवा किसी पर आश्रित न रहते हुए, नौकरी करने के स्थान पर अपनी मेहनत से स्वयं का कारोबार प्रारम्भ करना चाहते हैं। अपनी मेहनत पर विश्वास करने वाले ऐसे युवा, जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं और अपने माता-पिता का सम्बल बनना चाहते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पहले चरण में 05 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। युवा उद्यमियों को केवल मूलधन चुकाना है। उनके द्वारा लिए गये ऋण पर लगने वाले ब्याज की पूरी राशि का भुगतान सरकार करेगी। उन्हें 10 प्रतिशत मार्जिन मनी जमा करनी होगी। सरकार भी उद्यमियों को मार्जिन मनी उपलब्ध कराएगी। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं के लिए इस अभियान के अन्तर्गत विशेष प्राविधान किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं द्वारा इस योजना का लाभ लिया जाना चाहिए। यहां आयोजित प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत ऋण लेकर अपना कारोबार प्रारम्भ करने वाले युवा उद्यमियों की सक्सेज स्टोरी देखने को मिल रही है। इनमें मेरठ, गौतमबुद्धनगर, शामली और सहारनपुर के युवा शामिल हैं। इन युवाओं ने साबित किया है कि युवा के लिए कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती है। यदि सरकार युवाओं के साथ हो, तो वह चुनौतियों का सामना करते हुए अपना मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। इस दिशा में उत्तर प्रदेश के युवाओं ने स्वयं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। आज मेरठ और सहारनपुर मण्डल में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को आगे बढ़ते हुए प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। होली के ठीक पूर्व, 1070 नए युवा उद्यमी इस क्षेत्र को मिल रहे हैं। यह युवा उद्यमी ऊर्जा से भरपूर है। इन युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया होगा, मार्केट की जानकारी प्राप्त की होगी तथा डिमाण्ड और सप्लाई के नियमों को समझा होगा। इसके बाद उन्हांने अपना रास्ता तय करते हुए, स्वयं को इस अभियान से जोड़ने का कार्य किया होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह अभियान उत्तर प्रदेश के विकास में भी योगदान देगा, प्रधानमंत्री जी के मेक इन इण्डिया अभियान को भी आगे बढ़ाएगा तथा उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सम्बल होगा। जब उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा, तो भारत को 05 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान उसी क्रम में एक कड़ी है। वर्ष 2047 में देश विकसित भारत होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 08 वर्षों में डबल इंजन सरकार द्वारा प्रदेश में उठाए गए कदमों का परिणाम है कि सुरक्षा की बेहतर स्थिति बनी है। कानून-व्यवस्था की बेहतर स्थिति का परिणाम है कि आज प्रदेश में चारों तरफ से निवेश आ रहा है। आज प्रदेश में निवेश की कमी नहीं है। हर जनपद में उद्योग लग रहे हैं। 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को अब तक धरातल पर उतारा जा चुका है। अनेक उद्योगों द्वारा अपना उत्पादन प्रारम्भ कर दिया गया है। 60 लाख से अधिक युवाओं को इन उद्योगों में नौकरी मिल चुकी है। प्रदेश में इस दौरान साढ़े सात लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश में एम0एस0एम0ई0 का सबसे बड़ा आधार उत्तर प्रदेश में है। प्रदेश 96 लाख एम0एस0एम0ई0 यूनिट के साथ देश में नंबर एक पर है। इसे पुनर्जीवित किया गया है। आज हमारा प्रदेश लगभग सवा 02 लाख करोड़ रुपये के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट कर रहा है। यदि यह मान लें कि एक यूनिट में 02 से 04 लोग काम कर रहे हैं, तो अकेले एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र तीन से चार करोड़ लोगों को उत्तर प्रदेश में रोजगार दे रहा है। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में बेरोजगारी की दर कम हुई है और आत्मनिर्भरता की स्थिति बढ़ी है। पिछले 08 वर्षों में प्रदेश के 06 करोड़ लोगों गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में मदद मिली है। सरकार ने जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। इस वर्ष के बजट में प्रदेश के लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए एक बड़े कार्यक्रम की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ में देश और दुनिया से 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु आए। जो भी श्रद्धा भाव से प्रयागराज, काशी और अयोध्या या प्रदेश के अन्य तीर्थस्थलों पर आए, वह असीम आनंद के साथ भाव-विभोर होकर उत्तर प्रदेश और महाकुम्भ की सुखद अनुभूति लेकर अपने-अपने प्रदेश और अपने देश वापस लौटे। उनके साथ किसी प्रकार की लूट, अपहरण या छेड़खानी की घटना घटित नहीं हुई। देश में उत्तर प्रदेश का परसेप्शन अच्छा हुआ। इसी प्रकार दुनिया में भारत का परसेप्शन अच्छा हुआ। हमने प्रयागराज में विकास कार्यों के लिए धनराशि खर्च की। 200 से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण किया गया। फ्लाईओवर और अण्डरपास बनाए गए। मंदिरों को कॉरिडोर का रूप दिया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस वर्ष मेरठ के लोगों को महाकुम्भ में अन्य मार्गो से जाना पड़ा होगा। लेकिन अगली बार जब आप महाकुम्भ या कुम्भ के आयोजन में जाएंगे, तब तक गंगा एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका होगा। इसके माध्यम से मेरठ से प्रयागराज की दूरी 07 से 08 घंटे में तय हो जाएगी। गंगा एक्सप्रेस-वे को हरिद्वार तक भी लेकर जाएंगे। गंगा एक्सप्रेस-वे 02 कुम्भ नगरियों को जोड़ने का माध्यम बनने जा रहा है। दिल्ली से मेरठ के बीच देश का पहला 12-लेन का एक्सप्रेस-वे भी बन सकता है, पहले यह कोई नहीं सोचता था। आज यह साकार हुआ है। दिल्ली से मेरठ के बीच देश की पहली रैपिड रेल संचालित हो रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अब यहां सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का किसी प्रकार का संकट नहीं है। हर बेटी, व्यापारी और नौजवान सुरक्षित है। इस बेहतरीन माहौल में सरकार आपके साथ है। आज यहां उनके द्वारा मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया है। हमारा प्रयास है कि अक्टूबर-नवम्बर, 2025 तक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण पूर्ण कर राष्ट्र को समर्पित कर दें। इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। वहां पर अन्तरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय ओलम्पिक, कॉमनवेल्थ, इण्टरनेशनल गेम्स या वर्ल्ड चैम्पियनशिप की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन स्थान बनाने के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने का महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेरठ वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के अन्तर्गत स्पोर्ट्स आइटम का महत्वपूर्ण केन्द्र बना है। प्रदेश में बनायी गयी खेल नीति के अन्तर्गत प्राइवेट स्पोर्ट्स अकादमी का सहयोग करने की दिशा में भी प्रयास प्रारम्भ किया गया है। हम ओलम्पिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाड एवं वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं। सुश्री पारुल चौधरी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता था। उन्हें सीधे डिप्टी एस0पी0 बनाया गया है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी यहां के युवाओं के लिए एक अवसर होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेरठ क्रान्ति धरा है। मेरठ में बाबा औघड़नाथ का मंदिर न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि क्रान्ति की प्रेरणा प्रदान करने वाला भी है। मेरठ शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जैसे क्रांतिकारियों की पावन धरा भी है। यहां पर अनेक ऐसे पावन स्थल मौजूद हैं, जो आधुनिक भारत को नई दिशा देने का कार्य करते हैं। इस पावन धरा को प्रयागराज की तर्ज पर आधुनिक शहर की आवश्यकताओं के अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर का नया स्वरूप देने के लिए वह आज मेरठ आए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास के मुद्दे पर मेरठ या पश्चिमी उत्तर प्रदेश पीछे नहीं रहेगा। मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय है। यहां मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है। निजी क्षेत्र के अनेक विश्वविद्यालय और संस्थान यहां मौजूद हैं। मेरठ को एजुकेशन के एक नए हब के रूप में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। यह एन0सी0आर0 का एक बेहतरीन केन्द्र है। इसके पास विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी है। शीघ्र ही यहां मेट्रो का कार्य भी प्रारम्भ होगा, जिसके माध्यम से हम यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा देंगे। हमें भी इन सब सुविधाओं को सस्टेनेबल बनाने के लिए तैयार होना होगा।

इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, सांसद अरुण गोविल, राजकुमार सांगवान व डॉ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा युवा उद्यमी उपस्थित थे।
इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने निर्माणाधीन मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय में विभिन्न अवस्थापना भवनों के निर्माण कार्यां का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लॉक का निरीक्षण किया तथा कार्यां की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री जी ने खेल विश्वविद्यालय की नवीनतम वेबसाइट का अनावरण किया। उन्हांने प्रत्येक 15 दिवस में मण्डल स्तर पर समीक्षा किये जाने तथा स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय के कार्यां गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराते हुए अक्टूबर, 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शैक्षिक सत्र 2025-26 से खेल विश्वविद्यालय को संचालित किये जाने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे