सीआईएसएफ और एनटीपीसी कर्मचारियों के बीच हुआ मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन, सीआईएसएफ टीम रही विजेता
सोनभद्र। सीआईएसएफ ईकाई रिहन्द अपने 56 वाॅ स्थापना दिवस अवसर पर आज दिनांक 08/03/25 को एनटीपीसी कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ बल कमि्को के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन सोनशक्ती स्टेडियम रिहन्द के प्रांगण में खेला गया। जिसमें सीआईएसएफ के कप्तान निरीक्षक के.के सिंह द्वारा न टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें CISF क्रिकेट टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए। एनटीपीसी क्रिकेट टीम राजेश मीणा के नेतृत्व में निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट पर मात्र 86 रन बनाए।CISF टीम ये मैच 36 रन से विजयी रहा।मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु आरक्षक राणा हर्षवर्धन सर्वाधिक 40 रन के साथ हरफनमौला प्रर्दशन हेतु मैन आफ द मैच पुरस्कृत किया गया है।यह मैच में सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट -आलोक कुमार चौधरी, निरीक्षक -यु.बी मिश्रा,निरिक्षक-मुकेश चौधरी, निरीक्षक – प्रभात कुमार गौराई के साथ सीआईएसएफ के बल कमि्क,एवं एनटीपीसी रिहन्द के कर्मचारी मौजूद रहें।