स्काईलाइन इंटरनेशनल स्कूल खड़पाथर मुर्धवा में विद्यार्थियों को महिला दिवस पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया
सोनभद्र (रेणुकूट) :- स्काईलाइन इंटरनेशनल स्कूल खड़पाथर मुर्धवा में महिला दिवस पर प्रवीण श्रीवास्तव नेविगेटिंग अधिकारी गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के विशेषज्ञों ने एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था। उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक यशवंत सिंह और प्रधानाचार्या डॉ० प्रज्ञा तिवारी ने किया। प्रशिक्षण सत्र में प्रवीण श्रीवास्तव नेविगेटिंग अधिकारी गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने अग्नि सुरक्षा अभ्यास (फायर सेफ्टी ड्रिल) के तहत विद्यार्थियों को अग्निकांड से निपटने की जानकारी दी। इसके बाद सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया। स्वयंसेवकों को विशेष उपकरणों के बिना लोगों को बचाने की विधियां सिखाई गईं। समापन पर विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर रमाशंकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में ताईक्वांडो एन आई एस कोच रवि सिंह के साथ और स्टाफ रविकांत कुशवाहा, मोईन अंसारी, संतोष कुमार, आर.एस.वाई , इंदु सिंह, श्वेता सिंह, सपना सिंह , सोनम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।