होली के पूर्व प्रयागराज में होगा होली का धमाल महिला दिवस पर होली महामहोत्सव का होगा आयोजन, मुख्य सेलिब्रेटी के रूप में शामिल होंगी,भोजपुरी स्टार ,सिंगर अक्षरा सिंह
महिला दिवस पर होली महामहोत्सव का होगा आयोजन, मुख्य सेलिब्रेटी के रूप में शामिल होंगी,भोजपुरी स्टार ,सिंगर अक्षरा सिंह
प्रयागराज। माकूंस किड्स अनप्लग प्री स्कूल, डे केयर एक्टिविटी सेंटर प्रयागराज के द्वारा 8मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय के पी इंटर कॉलेज के मैदान में एक भव्य होली महामहोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम में भोजपुरी की मशहूर गायिका अक्षरा सिंह अपनी उपस्थिति को दर्ज कराएगी।वहीं उमड़ने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर आयोजकों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से पूरी कमर कस रखी है।स्कूल परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बात की जानकारी स्कूल की प्रिंसपल गीता उपाध्याय ने मीडिया कर्मियों को देते हुवे बताया कि इस समारोह की सबसे खास बात ये होगी कि ये इको फ्रेंडली होली होगी और पहली बार विशाल मैदान में लोग फूलों की होली खेलेंगे।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम शाम को ठीक 6,बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा।इस दौरान अक्षरा सिंह अपनी पूरी पार्टी के साथ मंच को सांझा करेंगी वहीं इनके साथ कुछ चुनिंदा स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।वहीं कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर और स्कूल के प्रबंधक अमित साहब मकूंस ने बताया कि भोजपुरी की मशहूर अदाकारा,डांसर और गायिका अक्षरा सिंह के इंस्टाग्राम पर उनके 6.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो प्रयागराज अपने मशहूर बैंड के साथ परफॉर्म करेंगी।इनकी डिमांड पर ही पूरे साउंड सिस्टम को बाहर से बुलाया गया है।इन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ये कार्यक्रम प्रतिवर्ष हो, जिसकी शुरुवात 8 मार्च से होने जा रही है।कार्यक्रम को कराए जाने के उद्देश्य के बारे में इनका कहना है कि प्रयागराज में जिस प्रकार से लोकनाथ की होली मशहूर है जहां लोगों की भडी भीड़ उमड़ती है पर महिलाओं की इसमें भागेदारी नहीं रहती है।उसी तरह से हमारा प्रयास है कि केपी कॉलेज के मैदान में महिलाएं अपने परिजनों और बच्चों के साथ मिलकर इस त्यौहार को सेलिब्रेट करेंगी। ये कार्यक्रम भी पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा और हमने इसके लिए लगभग 2,क्विंटल फूलों को मंगवाया है।सुरक्षा की दृष्टि से हमने भी अपनी ओर से पूरी तैयारी की है वहीं प्रशासन ने भी चल चौबंद व्यवस्था की है।कार्यक्रम में प्रवेश का आधार केवल पास के द्वारा ही होगा।महिला दिवस पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आयोजकों के अनुसार प्रयागराज के कई गणमान्य जन अपने परिवार के साथ इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।