भगवान परशुराम के अवतरण दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की मांग, दिया ज्ञापन
प्रयागराज। परशुराम दल प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) झूसी के समाजसेवी व प्रभु ब्रह्मचारी आश्रम के पीठासीन, परशुराम दल के जिला संयोजक श्री राम जी त्रिपाठी सहसंयोजक बसंत कुमार तिवारी जी एवं युवा समाजसेवी तेज प्रकाश पांडेय जी द्वारा माननीय श्याम बिहारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रयागराज(उ प्र) जी को भगवान परशुराम के अवतरण दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर अवकाश घोषित करने के बारे में माननीय प्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए ।