पिपरी रेंजर नेताओं और बालू विक्रेताओं का
सोनभद्रा, पिपरी रेंजर नेताओं और बालू विक्रेताओं का ही फोन उठाते हैं । पिपरी क्षेत्र में बालू विक्रेताओं से मिलकर पिपरी रेंजर क्षेत्र में करा रहे अवैध निर्माण । आए दिन धड़ले से हो रहा पिपरी क्षेत्र में अवैध निर्माण । पिपरी रेंजर मौन
बालू विक्रेताओं से पिपरी रेंजर अपने घर में फुर्सत से मुलाकात करते हैं वही पत्रकारों को ऑफिस में मिलने का समय देते हैं और मिलते नहीं ।
सूत्रों से पता चला है कि रात्रि के वक्त पिपरी रेंजर के घर के बाहर लग्जरी गाड़ियों का कतर लगा रहता है ।