March 12, 2025

चांद का हुआ दीदार पहला रोज़ा आज-तराहवीह शुरू

0

चांद का हुआ दीदार पहला रोज़ा आज-तराहवीह शुरू

मज़हब ए इस्लाम में सभी पर्व चांद के ऐतेबार से तय होते हैं।तो रमज़ान को लेकर शिया व सुन्नी समुदाय की तन्ज़ीमों ने चांद की तसदीक़ कर दी है।चांद के दिखाई देने और ऐलान के बाद मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पटाखे बजा कर जहां माहे मुक़द्दस रमज़ान का इस्तेक़बाल किया गया वहीं लोगों में माहे रमज़ान के शुरु होने की सुगबुगाहट व रुहानी तौर पर पाक नफ्स बनने की झलक भी देखने को मिली।उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार शुक्रवार को गल्फ कंट्री में चांद का दीदार हो गया था शनिवार को माहे रमज़ान का पहला रोज़ा था।भारत में शनिवार को ज़्यादातर जगहों पर चांद का दीदार हुआ ऐसे में रविवार को माहे मुक़द्दस का पहला रोज़ा होगा।रोज़े को लेकर मज़हबी अदारों की ओर से सहरी और इफ्तार की समय सारिणी जारी की गई है।मरकज़ी चांद कमेटी व तमाम धर्म गुरुओं ने शनिवार ३० शाबान को चांद के दिखाई देने का ऐलान देर शाम किया। शिया धर्म गुरु मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ने रमज़ान के पाक महीने में कसरत से इबादत करने तिलावते कलामे पाक और रोज़े के हालात में हर मोमिन बन्दे के लिए दुआ ए खैर करने के साथ अपने आस पास के लोग जो वाक़ई मे ज़रुरतमन्द हों उनकी हर सम्भव मदद कर सवाबे जारिया हासिल करने की बात कही।कहा यह वह पाक महीना है जिसमें अल्लाह ने शैतान को क़ैद में रखने का हुक्म दे रखा है ऐसे में अधिक से अधिक नेक अमल कर खुदा की बारगाह में क़ुबूलियत हासिल करें तौबा और अस्तग़फार पढ़ें।दायरा शाह अजमल खानकाह के मौलाना शमशेर आज़म ने कहा चांद नज़र आने के साथ तरावीह शुरु हो गई।इसको लेकर एक सप्ताह पहले से सभी तरहां की तय्यारीयां मुकम्मल हो गई है।रोज़ादारों व नमाज़ीयों के लिए जानमाज़ से लेकर वज़ू के इन्तेज़ाम मुकम्मल कर लिए गए हैं।मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार के मुतावल्ली शाहरुख क़ाज़ी ने बताया की नमाज़ीयों को किसी प्रकार की कठिनाइयां न हों इसके लिए मस्जिद में मोटी क़िस्म की क़ालीन ,जानमाज़ ,तस्बीह ,सिजदगाह सहित लाईट पानी और पंखे कूलर दुरुस्त करा लिए गए हैं।वहीं सुन्नी समुदाय ने चांद के ऐलान के साथ तरावीह की विशेष नमाज़ ईशां की नमाज़ के बाद शुरू की जो देर रात तक बारगाह ए खुदावन्दी में गुज़री।सहरी के लिए देर रात तक खरीदारी होती रही।लोगों ने सहरी के लिए बन्द मक्खन दूध तो सूतफेनी के साथ अन्य चीज़ों की खरीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे