March 12, 2025

नगवां सोनभद्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चेरुई में तीन दिवसीय प्रथम सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण संपन्न

0

स्काउटिंग से देशभक्ति और समाज सेवा की भावना विकसित होती है. – डॉ बृजेश महादेव

– नगवां सोनभद्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चेरुई में तीन दिवसीय प्रथम सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण संपन्न


सोनभद्र। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, जनपद सोनभद्र के सौजन्य से मुकुल आनंद पाण्डेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के आदेशानुसार बृजेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगवा के संरक्षण में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर उच्च प्राथमिक विद्यालय चेरुई में डॉ बृजेश कुमार सिंह “महादेव” ब्लाक स्काउट मास्टर नगवां शिक्षक पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में डॉ बृजेश महादेव ने कहा कि स्काउटिंग से देशभक्ति और समाज सेवा की भावना विकसित होती है। इससे आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान बढ़ता है। शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।
स्काउट गाइड के प्रशिक्षण में बच्चों को स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, नियम प्रतिज्ञा, स्काउटिंग इतिहास, सिद्धांत, चिन्ह, सलामी, बाया हाथ मिलाना, स्काउटिंग वर्दी, राष्ट्रीय ध्वज, स्काउटिंग ध्वज, अनुशासन सेवा कार्य, हाईक बिना बर्तन के भोजन बनाने, टेंट लगाने, छः प्रकार की गांठे बनाने एवं अन्य गतिविधियों को सीखाया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित चंद्रिका प्रसाद योगाचार्य ने कहा कि नगवां के दुरुह क्षेत्र में डॉक्टर बृजेश महादेव को मैं 2002 से देख रहा हूं आप बच्चों के लिए निरंतर नवाचार करते रहते हैं, जो इस आदिवासी बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी है। मुझे भी 2003-04 में आपके द्वारा पल्हारी में आयोजित राष्ट्रीय सद्भावना संवर्धन समारोह एवं बाल मेला में अध्ययन के दौरान प्रतिभाग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था, वैसा अब तक कहीं नहीं मिला। प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह ने प्रशिक्षकों का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि स्काउटिंग शिक्षा जीवन के लिए बहुत उपयोगी है।
विशिष्ट अतिथि भानु प्रताप सिंह एजुकेट गर्ल ने शिविर की सराहना की। समापन समारोह में बच्चों ने विविध प्रकार के गीतों की प्रस्तुति दी तथा आकर्षक नृत्य से सब का मन मोह लिया। सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में रमेश कुमार स्काउट मास्टर यूनिट लीडर महात्मा गांधी स्काउट दल यूपीएस चेरुई ने बच्चों को आशीर्वचन दिया। सैयद अनवर हुसैन जिला स्काउट मास्टर सोनभद्र ने सभी को शुभकामनाएं दी और बताया कि यह प्रशिक्षण अनिवार्य बालचर योजना के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में कराया जा रहा है। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे