January 25, 2026

महाकुम्भ -2025 में प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों पर स्काउट्स एवं गाइड्स श्रद्धालुओं की कर रहे सेवा

0

 

महाकुम्भ -2025 में प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों पर स्काउट्स एवं गाइड्स श्रद्धालुओं की कर रहे सेवा

प्रयागराज मण्डल महाकुंभ-2025 में आए श्रद्धालुओं को चिकित्सा, खानपान, सुरक्षा, आसान टिकट वितरण, पेयजल, सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है । महिलाओं, वृद्धों एवं दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए स्काउट्स गाइड्स एवं सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता सेवा और सहायता कार्य कर रहे हैं । उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, प्रयागराज द्वारा द्वितीय अखिल भारतीय रेलवे महाकुम्भ मेला 2025 सेवा शिविर 11 जनवरी से संचालित हैं, इसमें उत्तर मध्य रेलवे के साथ ही समस्त जोनल रेलवे के स्काउट्स एवं गाइड्स सदस्य इस सेवा शिविर में प्रतिभाग कर सर्मपणभाव से अपनी सेवा दे रहे है।

स्काउट्स एवं गाइड्स रेलवे स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिग एरिया एवं प्लेटफार्मों पर दिव्यंगजनों, बुर्जुगो एवं महिला श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं । स्काउट्स एवं गाइड्स श्रद्धालुओं के सामान को प्लेटफार्म तक पहुँचाने, फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ाने, सीढ़ियों पर चढनें में सहायता, श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कर स्टेशन में प्रवेश, गंतव्य की जानकारी के लिए पेम्फलेट वितरित करना, यात्री आश्रयों एवं प्रवेश द्वारों पर भीड़ नियंत्रण में सहायता, खोया-पाया केंद्र पर श्रद्धालुओं को मिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं । श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ें और श्रद्धालु यहाँ से महाकुम्भ की सुखद स्मृति लेकर जायें इसके लिए स्काउट्स एवं गाइड्स तत्परता से कार्य कर रहे है । महाकुंभ -2025 में सेवा शिविर में प्रथम स्नान पर्व माघी पूर्णिमा से लेकर आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि तक लगभग 450 स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा 24 घंटे अपनी सेवा दी जा रही हैं ।

इस सेवा शिविर को संचालित करने में मेला प्रभारी स्काउट विंग, श्री सतपाल सिंह; श्रीमती ममता रानी, श्री नीरज सिंह, श्री मनोज कुमार यादव, श्री अभिषेक शर्मा, श्री धीरेन्द्र पटेल, एवं अन्य स्काउट लीडर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्काउट्स एवं गाइड्स के समर्पण एवं निःस्वार्थ सेवाभाव कार्यो की सभी के द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे