March 14, 2025

महाशिवरात्रि पर प्रयागराज पुलिस अलर्ट, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था चाक-चौबंद

0

महाशिवरात्रि पर प्रयागराज पुलिस अलर्ट, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था चाक-चौबंद

प्रयागराज – महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा व मंडलायुक्त प्रयागराज ने शहर में श्रद्धालुओं के आवागमन और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। सुबह रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित ICCC (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) से पूरे शहर की सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया, जहां उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद, उन्होंने पड़िला स्थित महादेव मंदिर का दौरा किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर मनकामेश्वर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए शाम को पुलिस आयुक्त स्वयं मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के अध्यक्ष और प्रबंधन समिति के सदस्यों से मुलाकात कर दर्शन व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन हेतु विशेष निर्देश जारी किए और उपस्थित पुलिस अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिरों के आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

महाशिवरात्रि पर्व पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी पुलिस आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी रूप से लागू किया गया है और मुख्य मार्गों पर पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है जिससे किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति न बने। इसके अलावा, पुलिस आयुक्त ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिस कर्मी अलर्ट मोड में रहें। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट और मोबाइल गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने प्रयागराज वासियो से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों व ट्रैफिक नियमों का पालन करें और बहुत अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही वाहनों का प्रयोग करे। महाशिवरात्रि पर्व को सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रयागराज पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे