March 12, 2025

05 दिवसीय विराट किसान मेला: तृतीय दिवस पर कृषकों को मिली उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी

0

 

05 दिवसीय विराट किसान मेला: तृतीय दिवस पर कृषकों को मिली उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी

महाकुंभ नगर, 24 फरवरी 2025। महाकुंभ नगर स्थित सेक्टर-9 (निकट कलश द्वार) में आयोजित 05 दिवसीय विराट किसान मेला 2025 के तृतीय दिवस पर कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण और कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 450 कृषकों, स्टाल संचालकों एवं कृषि विभाग के सभी अनुभागों के अधिकारियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान उप कृषि निदेशक, प्रयागराज ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल्स (ऑयल सीड्स) एवं अनुदान पर कृषि रक्षा रसायन वितरण योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।

 

शुआट्स-नैनी, प्रयागराज के वैज्ञानिक डॉ. योगेश श्रीवास्तव ने बागवानी प्रबंधन विषय पर जानकारी देते हुए आम की खेती की उन्नत तकनीक, खाद एवं उर्वरकों के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी। वहीं, डॉ. टी.डी. मिश्रा ने अमरूद की फसल में जल प्रबंधन, मल्चिंग एवं जैविक कीटनाशकों के प्रयोग की विधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पौधों के चारों ओर मल्चिंग करने से नमी संरक्षित होती है, जैविक कार्बन का निर्माण होता है तथा खरपतवार नियंत्रण भी किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त, डॉ. शिशिर कुमार ने फसल उत्पादन तकनीक एवं फसल प्रबंधन पर बोलते हुए बताया कि भूमि चयन, तापमान एवं समयानुसार बुवाई से उत्पादन में 10 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि संभव है। सही तकनीकी प्रबंधन से फसल की गुणवत्ता एवं उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सकती है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का भागलपुर, बिहार से सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कृषकों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना और योजना से मिलने वाले लाभ की सराहना की।

अंत में उप कृषि निदेशक, प्रयागराज ने कृषकों, स्टाल संचालकों, अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे