26 फरवरी को डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द:SRN हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर, बर्न यूनिट सर्जरी और कार्डियोलॉजी में 24 घंटे मिलेगा इलाज
प्रयागराज। महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व 26 फरवरी को है। इसके लिए अस्पतालों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंडल के सबसे बड़े स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं और बेहतर कराई गई हैं। महाशिवरात्रि तक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की छुट्टी रद कर दी गई है।अस्पताल में 40 बेड ट्रॉमा सेंटर, 50 बेड सर्जिकल आईसीयू, 50 बेड मेडिसिन वार्ड, 50 बेड पीएमएसएसवाई वार्ड और 40 बेड बर्न यूनिट रिजर्व रखे गए हैं। इसके अलावा, 10 बेड कार्डियोलॉजी वार्ड और 10 बेड आईसीयू की व्यवस्था की गई है।चिकित्सीय सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 30 वरिष्ठ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि 180 रेजिडेंट डॉक्टर 24 घंटे सेवाएं देंगे। 500 से अधिक नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेगा।आपातकालीन सुविधाओं के तहत दो अल्ट्रासाउंड मशीनें, दो एक्स-रे मशीनें, दो सीटी स्कैन मशीनें और एक एमआरआई मशीन 24 घंटे कार्यरत रहेंगी। पैथोलॉजी सेवाएं भी पूरे समय उपलब्ध रहेंगी, जिसके लिए ट्रॉमा सेंटर और पीएमएसएसवाई में कलेक्शन सेंटर तैयार किए गए हैं।डॉ. राजकुमार बताते हैं कि रक्त की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट से अधिक रक्त कोष में सुरक्षित रखा गया है। संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी प्रधानाचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा के निर्देशन में की जा रही है, जबकि उप-प्रधानाचार्य डॉ. मोहित जैन और प्रमुख अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना विशेष रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सेवा प्रदाता कंपनियों को अपने कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं हाउसकीपिंग एजेंसियों को सख्त हिदायत दी गई है कि सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही न हो।प्रधानाचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा कि स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पूरी तरह तैयार है। अस्पताल में सभी आवश्यक संसाधन, विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं। श्रद्धालुओं और मरीजों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारी पूरी टीम प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत रहेगी। स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में तुरंत अस्पताल पहुंचें, जहां 24 घंटे निःशुल्क और उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।