प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन का एक दिन में शतक भी पूरा
Mahakumbh 2025। प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन का एक दिन में शतक भी पूरा हो गया। पहली बार 15 फरवरी को 120 विमानों की आवाजाही हुई। एयरपोर्ट निर्माण के बाद यह एक दिन में सर्वाधिक विमानों की संख्या है। इस दौरान इन विमानों से रिकार्ड 19822 यात्रियों की आवाजाही हुई। इसके पूर्व 13 फरवरी को 96 विमानों से 16310 यात्रियों ने हवाई सफर किया था।
फरवरी महीने में रोज दस हजार से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर किया था। धीरे-धीरे यह आंकड़ा बढ़ता गया। विमानों का किराया भले ही कई गुना बढ़ा लेकिन यात्रियों में कमी नहीं आई। 10 हजार के बाद 11 हजार, 12 हजार से होता हुआ यह सफर शनिवार को लगभग 20 हजार पर पहुंच गया। 120 विमानों के अलावा 34 नॉन शेड्यूल विमान से 182 यात्री आए एवं 35 नॉन शेड्यूल विमान से 215 यात्रियों ने दसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। वहीं शेड्यूल विमानों की बात करें तो इंडिगो के 20, स्पाइस जेट के 18, एयर इंडिया के 12, एलाइंस एयर के छह एवं अकासा एयर के चार विमानों का आगमन एवं प्रस्थान हुआ। प्रयागराज एयरपोर्ट पर इन विमानों से 10300 यात्रियों का आगमन एवं 9522 यात्रियों ने उड़ान भरी।
#prayagrajairport #prayagraj #mahakumbh #mahakumbhmela2025 #MahaKumbh2025 #kumbh2025