August 1, 2025

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में छत्रपति शिवाजी जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

0

 

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में छत्रपति शिवाजी जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित


उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रयागराज में दिनांक 19 फ़रवरी 2025 को प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा जी की अध्यक्षता में छत्रपति शिवाजी जयंती मनाई गई । शिवाजी जयंती के अवसर पर उमरे मुख्यालय में अनिमेष कुमार सिन्हा जी ने शिवाजी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित किया एवं पुष्प अर्पित किए, इसके साथ ही अतुल कुमार सिंह मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, आर. पी. त्रिपाठी मुख्य चल शक्ति इंजीनियर, ऋषिराज उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एवं कामरान अहमद सचिव प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के द्वारा शिवाजी महाराज पर पुष्प अर्पित किए गए । इसके पश्चात सभी अधिकारियों की तरफ से वृक्षारोपण किया गया । जिनमे प्रमुख रूप से आम, कटहल एवं अशोक के पौधो को लगाया गया । अंत में प्रमुख यांत्रिक इंजीनियर की तरफ से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने हेतु कपड़े के थैलो का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मलित हुए । मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक शिवाजी कदम ने छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारो को बताया की आज से लगभाग 400 साल पहले छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा पेडों के बचाव हेतु राज्य आदेश जारी किया गया था, इस आदेश के तहत जहाज़ों के निर्माण हेतु बिना इजाज़त पेडों को काटना मना किया गया था । इसी उपलक्ष्य में आम, कटहल और अशोक के कुल पाँच पेड लगाये गए । वृक्षारोपण हेतु गड्ढो के निर्माण हेतु पेट्रोल चालित हैंड ड्रिल मशीन का उपयोग किया गया ।
उपरोक्त कार्यक्रम श्री शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक के मार्गदर्शन में अखिलेश कुमार सिंह वरिष्ठ खंड इंजीनियर, शुभम यादव जूनियर इंजीनियर के द्वारा सम्पन्न किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *