September 17, 2025

एक बार फिर से यादगारे हुसैनी इन्टर कालेज बना स्नानार्थियों के लिए आश्रय स्थल

0

*””प्रयागराज के मुस्लिमों ने फिर दिखाई मानवता की झलक””*

एक बार फिर से यादगारे हुसैनी इन्टर कालेज बना स्नानार्थियों के लिए आश्रय स्थल

चौक कोतवाली क्षेत्र का विध्यालय यादगारे हुसैनी इन्टर कालेज ने स्नानार्थियों के लिए एक बार फिर से खोल दिए कालेज के द्वार प्रबंधक गौहर काज़मी द्वारा स्नानार्थियों की भारी भीड़ और आश्रय के लिए भटक रहे लोगों के लिए कालेज के द्वार खोल दिए।जहां लगभग डेढ़ हज़ार से उपर स्नानार्थियों ने शरण ली हुई है भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए प्रबन्धक गौहर काज़मी के साथ शिक्षक रज़ा अब्बास ज़ैदी भी देर रात तक कालेज में श्रद्धालुओं के सोने खाने की व्यवस्था में लगे रहे।वहीं अधिक संख्या में भीड़ को आता देखते हुए कालेज के दूसरे तल पर अकबर हॉल को भी खोल दिया गया और वहां पर भी स्नानार्थियों को ठहराने का इंतेज़ाम कराया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे