August 1, 2025

विहिप की त्रिदिवसीय प्रन्यासी मंडल बैठक 7 फरवरी से महाकूंभ प्रयाग में

0

विहिप की त्रिदिवसीय प्रन्यासी मंडल बैठक 7 फरवरी से महाकूंभ प्रयाग में

देश – विदेश के पदाधिकारियों के बीच होगा हिंद्त्व से जुड़े अहम मुददों पर मंथन

महाकंभ। विश्व हिंदू परिषद के प्रन्यासी मंडल व केंदीय प्रबंध समिति की त्रि-दिवसीय बैठक 7 फरवरी से झुसी स्थित महा कंभ मेला क्षेत्र में बने विहिप के महाशिविर में होने जा रही है। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतरोष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने बताया की इसमें भारत तथा विदेश से आमंत्रित विहिप के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में हिंदू मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, जनसंख्या असंतुलन, वक्फ बोर्ड के निरंकश व असीमित अधिकार, बांग्लादेश में हिंदू उत्पीडन की पराकाष्ठा तथा अयोध्या के बाद काशी और मथुरा जैसे पवित्र धार्मिक स्थलों की मुक्ति के लिए भी चर्चा होने की संभावित है। संगठनात्मक विस्तार व विभिन्न राज्यों में हिंदू समाज से जुड़े कुछ विशेष मुददों के विषय में भी विचार विमर्श हो सकता है।

महाकुंम्भ मेला क्षेत्र में ही बने विश्व हिंदु परिषद के शिविर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बागड़ा ने यह भी कहा कि हिंद् समाज अनेक वर्षों से सामाजिक कु प्रथाओं से जुझ रहा है। छुआछूत की मुम्क्ति के लिए और सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए हमने अनेक अभियान हाथ में लिए हैं। हिंद परिवार व्यवस्था को सद्द करना, पर्यावरण की रक्षा करना तथाहिंद समाज को स्व का आत्मबोध कराना, आज के समय में एक महती आवश्यकता है।

बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से देश भर के 47 प्रांतों के साथ भारत के बाहर से भी अनेक देशों के गणमान्य प्रतिनिधि भाग लेंगे। इन में विश्व हिंदू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे, सह संगठन महा मंत्री विनायक राव देशपांडे, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी के साथ संगठन के सभी आयामों के अखिलभारतीय प्रमुख तथा क्षेत्रं व प्रांतों के मंत्री व संगठन मंत्री सहित अनेक पदाधिकारी भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *