स्वच्छ भारत मिशन की धजिया उड़ा रहे है सफाई कर्मी
सिद्धार्थनगर।विकास खंड डुमरियागंज में
सूत्रों से मिली जानकारी के
अनुसार सफाई कर्मचारीयों में बना है संगठन।
कोई सफाई कर्मचारी अध्यक्ष तो वही पर संगठन मंत्री कोई है महामंत्री ।
अधिकांश ग्राम पंचायत मे समय से नहीं पहुंचते है सफाई कर्मी ।
नियम सुबह 8 बजे से दो बजे तक गाँव में साफ सफाई का कार्य करना होगा।
प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन आगनबाड़ी केन्द्र गाँव की नालिया धार्मिक स्थलों पर सफाई कर्मचारी को सफाई कार्य करना होगा।
ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए सरकार 43000 वेतन दे रही है सफाई कर्मचारी को ।
स्वच्छ भारत मिशन की धजिया उड़ा रहे है सफाई कर्मी।
गरदाहिया में ग्रामवासियो का बयान अपनी मर्जी से आता है सफाई कर्मी।
वही प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने बताया फोन करने के बाद चार दिन बाद आता है सफाई कर्माचारी।
इस प्रकरण में प्रभारी एडीओं पंचायत अमित तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया सफाई कर्मचारी का सफाई करने का शेड्यूल।
सुबह 8 बजे से दो बजे तक ड्यूटी पर रहना है मामला संज्ञान मे आया है जाँच करवा रहा हूं अगर नहीं जाते हैं तो कार्यवाही होगी।
साहब के वही रटा राटाया जवाब जाँच कर कार्यवाही होगी
अब देखना कौन सी कार्यवाही होगी ए तो वक्त बताएगा।
मामला ग्राम पंचायत गरदाहिया का है।
संवाददाता,
बजरंगी प्रसाद चौधरी