February 4, 2025

सनातन की मात्र भाषा संस्कृत कों बचा रहे गुरुकुलो के आचार्य -श्री महंत रविंद्र पुरी

0

सनातन की मात्र भाषा संस्कृत कों बचा रहे गुरुकुलो के आचार्य -श्री महंत रविंद्र पुरी

बागम्बरी गद्दी पर अचला सप्तमी पर हुआ विशेष कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज, महाकुम्भ मे अचला सप्तमी पर बागम्बरी गद्दी, प्रयागराज में विशेष कार्यक्रम अखिल भारतीय अखाडा परिषद एवं माँ मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महारज की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।जिसमे अखाड़े के संत महापुरुष भी उपस्थित हुए आयोजित कार्यक्रम मे अखाड़ों के द्वारा संचालित गुरुकुलो के आचार्यो और उत्कृष्ठ कार्य करने वालो कों अखाड़ा परिषद अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मे गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा मंत्रो का उच्चारण किया गया।जिसके पश्चात् बागम्बरी गद्दी के परमध्यक्ष स्वामी बालवीर गिरी महाराज ने सभी संत महापुरुषों का फूल मलाई पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी संत महापुरुषों ने महाकुंभ मेले का तीसरा शाही स्नान सहकुशल संम्पन्न होने पर बधाई देते हुए साधुवाद दिया।

श्रीमान रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सनातन परम्पराओ कों आगे बढ़ाने का काम करते हैं। क्योंकि सनातन धर्म की मुख्य भाषा संस्कृत हैं जो आज विलुप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा की अखाड़ों के द्वारा संचालित गुरुकुलो मे हमारी इस संस्कृति कों दोबारा जीवित करने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा की ऐसे गुरुकुल के आचार्यों का सम्मान विश्वास स्तर पर होना चाहिए,जिससे हमारी परम्पराओं का प्रचार प्रसार किया जा सके और सनातन की संस्कृति की इस धरोहर कों बचाया जा सके। इस अवसर पर अखाड़ा सचिव श्री महंत राम रतन गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी (अर्जी वाले हनुमान जी, उज्जैन)श्री महंत शंकारा नन्द सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानन्द, महंत ओमकार गिरी, महंत दिनेश गिरी, महंत राधे गिरी, महंत नरेश गिरी, महंत राकेश गिरी, और स्वामी राजगीरी के संग अनेक संत महापुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *