महाकुंभ: कैमरे में कैद हुई एक और मानवता और दया की मिसाल, होमगार्ड बीओ नागेन्द्र कृष्ण पांडे ने अपने निजी वाहन से घायल महिला श्रद्धालु को पहुंचाया अस्पताल,
महाकुंभ: कैमरे में कैद हुई एक और मानवता और दया की मिसाल,
होमगार्ड बीओ नागेन्द्र कृष्ण पांडे ने अपने निजी वाहन से घायल महिला श्रद्धालु को पहुंचाया अस्पताल,
महाकुंभ मेला में चुनार से आयी महिला श्रद्धालु पूनम Shrivastava उम्र लगभग 52 वर्ष जो काली मार्ग से हो कर जा रही थी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी, उसके एक पैर की हड्डी भी टूट गयी थी जो दर्द से कराह रही थी,
उसी दौरान मेला क्षेत्र से प्रयागराज जा रहे होमगार्ड्स बीओ नागेंद्र कृष्ण पांडे उस घायल महिला को देख कर रुके और अपने निजी वाहन से केंद्रीय अस्पताल लेकर गए और उसे भर्ती कराया,
उनके इस दयालुता के भाव को देखकर मेलाधिकारी अमित कुमार ने भूरि भूरि प्रशंसा की एवं मौजूद श्रद्धालू गड़ मंत्र मुग्ध भी हुए,
और इस दृश्य को कई लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद कर लिया,